Gorakhpur

Apr 23 2024, 20:27

कटघर बिगही मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कटघर बिगही मार्ग पर तेज हवा से एक भारी-भरकम पेड़ अचानक सड़क के बीचों-बीच जा गिरा। गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

सूचना पर पहुंची 112 पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पेड़ बिजली के तारों पर गिरा गनीमत रही कि इस दौरान बिजली नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार कटघर बिगही मार्ग पर डोड़ो गांव में सड़क के किनारे महेश यादव के घर बगल में वर्षों पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक धराशाई हो गया। पेड़ की डाल सड़क के उत्तर दिशा में बसियाखोर गांव के मनोज सिंह की दीवार से टकराकर रुक गई। जिससे मनोज सिंह के मकान को आंशिक क्षति हुई।

इस दौरान यातायात घंटो बाधित रहा, पेड़ की चपेट में आकर बिजली के तार भी टूट कर गिर गए। गंगटही उपकेंद्र के जेई जवाहिर प्रसाद वन विभाग के रेंजर संतोष कुमार पांडेय तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से घंटों बाद आवागमन बहाल हुआ।

Gorakhpur

Apr 23 2024, 18:57

दहेज हत्या के आरोपित 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

खजनी गोरखपुर।महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों में जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान में, क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी एवं थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने तत्परता दिखाते हुए 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते माह खजनी थाने में कटयां सुरैनी गांव में दहेज उत्पीड़न और विवाहिता की हत्या के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 172/2024 की धाराओं 304बी,498ए और 3/4 डीपी एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रियता से वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई सत्यदेव, राजेश सिंह तथा कांस्टेबल बृजेश यादव ने वांछित अभियुक्तों फिरोज अहमद पुत्र मुस्लिम और मुस्लिम पुत्र बिस्मिल्लाह को बेहद नाटकीय तरीके से दबोच लिया। गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Apr 23 2024, 10:21

हनुमान प्रगटोत्सव पर सीएम योगी ने की हनुमत महाप्रभु की आराधना

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान प्रगटोत्सव के पावन अवसर पर सुखदायक और शोकनाशक श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि विधान से आराधना की। सभी नागरिकों को हनुमान प्रगटोत्सव की शुभकामनाएं देखने के साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके अरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की।

गोरखनाथ मंदिर में हनुमान जी के दो विग्रह स्थापित

लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार में सीएम योगी की व्यस्तता देशव्यापी है। प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी यह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। युद्धस्तरीय चुनावी व्यस्तता के बीच सोमवार को अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखपुर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने तथा अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेकने के बाद उन्होंने रात विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया। मंगलवार सुबह सीएम योगी की परंपरागत दिनचर्या में हनुमान प्रगटोत्सव पर विशेष आराधना भी शामिल रही। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को होने वाले श्री हनुमत के प्रकटोत्सव के दिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया और आरती उतारी। गोरखनाथ मंदिर में हनुमान जी के दो विग्रह स्थापित हैं।

सीएम योगी ने की लोकमंगल की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने दोनों विग्रहों के समक्ष आराधना कर हनुमान जी से लोकमंगल की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री हनुमान प्रगटोत्सव के पावन पर्व पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा। 'श्री हनुमान प्रगटोत्सव की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः!'

Gorakhpur

Apr 22 2024, 20:00

23 अप्रैल 2024 को घटित होने वाला है पिंक मून ( गुलाबी चांद)

गोरखपुर । खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि यह एक खगोलीय घटना है, जो कि पूर्ण चंद्र के दौरान ही घटित होती है, जिस दिन चांद सामान्य दिनों से बड़ा ब चमकीला दिखाई देता है, खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में घटित होने वाले फुल मून ( पूर्ण चंद्र) जो कि रात्रि के आकाश में चांदनी विखेरते हुए नजर आता है, उसी पूर्ण चंद्रमा को पिंक मून ( गुलाबी चांद) ,कहा जाता है और इसे अन्य कई नामों से भी जाना जाता है जैसे स्प्राउट मून, एग मून, फिश मून, फशय मून फेस्टिवल मून, फुल पिंक मून, ब्रीकिंग आइस मून, बडिंग मून अबेकनिंग मून इत्यादि नामों से जाना जाता है,

क्या है पिंक मून_ खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि

दरअसल यह नाम मूल रूप से उत्तरी अमेरिका में निवास करने वाले और खासकर छोटे जनजातीय समुदाय में निवास करने वाले किसानों द्वारा 1930 के दौरान दिया गया था, क्योंकि अप्रैल के इस मौसम के दौरान ही इसी दौरान अमेरिका के पूर्वी ब उत्तरी हिस्सों के जंगल में उगने वाले एक खास किस्म के पौधे जिसे फ्लॉक्स सुबूलाटा या क्रीपिंग फ्लोक्स और मॉस फ्लॉक्स या मॉस पिंक भी कहा जाता है जो की दिखने में मनमोहक गुलाबी रंग का होता है उसी के नाम पर अप्रैल के पूर्ण चंद्र को पिंक मून नाम दिया गया है, जो आज भी चलन में है जबकि वास्तव में चांद के संदर्भ में इसका मतलब यह नहीं है कि इस दिन चांद भी पूरी तरह से गुलाबी रंग में रंगा हुआ नजर आने वाला है,

खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि_

लेकिन कभी कभी चांद के रंग में नजर आने वाला बदलाब या परिबर्तन पृथ्वी के वायु मंडल में उपस्थित अति सूक्ष्म धूल के कणों और विभिन्न प्रकार की गैसों की उपस्तिथि ,ऊर्जा और अन्य धूम प्रदूषण के कारण भी पृथ्वी पर आने वाले प्रकाश की मात्रा में व्यवधान उत्पन्न करते हैं या कुछ यूं कहें कि पृथ्वी पर आने बाला प्रकाश उपरोक्त से टकराकर कई प्रकारों में अपने अपने तरंगधैर्य के हिसाब से बिखर जाता है जिसमे सबसे ज्यादा जल्दी नीला रंग बिखरा हुआ नजर आता है ब लाल रंग दूर तक जाता है, जिस कारण चन्द्रमा को पृथ्वी से देखने पर कभी कभी चंद्रमा हल्का सा अन्य रंगों के जैसे भी दिखता है, जैसे कत्थई , इंडिगो, हल्का सा नीला, सिल्वर, गोल्डन, हल्का सा पीला ब इल्यूजन के कारण सामान्य से कुछ बड़ा सा भी नजर आता है, इसे खगोल विज्ञान की भाषा में रिले स्कैटरिंग या प्रकाश का प्रकीर्णन भी कहा जाता है इन तमाम कारणों से ही कुछ बदला हुआ सा भी नजर आता है, लेकिन इसका गुलाबी चांद के नाम से रंग का कोई विशेष मतलब नहीं है, लेकिन सामान्य रातों में आकाश साफ होने पर चांद का बास्तबिक रंग सफेद ब चमकीला ही होता है,

खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि इस बार 23 अप्रैल 2024 को होने वाले पिंक मून (पूर्ण चंद्र ) को आप 23 अप्रैल की सुबह 03 बजकर 25 मिनिट से लेकर 24 अप्रैल 05 बजकर 18 मिनट्स तक देख सकते हैं,

कैसे देखे पिंक मून

_ वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला के खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि इसे देखने के लिए आप को किसी भी खास या विशेष उपकरण की भी आवश्यकता नहीं है, इस दौरान आप अपनी साधारण आंखों से ही अपने घरों से ही इस का दीदार कर सकते हैं, ब इसके साथ ही रात्रि में आप टूटते हुए तारों ( उल्का पिंडों) जो वायु मंडल में घर्षण के कारण जलती हुईं नजर आयेंगी ऐसी शानदार उल्काओं का भी आनन्द ले सकते हैं ,अप्रैल माह में होने वाली उल्का बौछार को जिसे लिरिड मेटियर शॉवर नाम से जाना जाता है, इसे भी देख सकेंगे, अगर आप इस से सम्बन्धित या अन्य कोई भी खगोल विज्ञान से सम्बन्धित बिशेष प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं एवम समय समय पर घटित होने बाली खगोलीय घटनाओं को विशेष प्रकार की खास दूरवीनों से सजीव भी देखना चाहते हैं तब आप सीधे वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला (तारामण्डल) गोरखपुर में भी जा सकते हैं।

Gorakhpur

Apr 22 2024, 19:58

झुलसाती गर्मी से दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

खजनी गोरखपुर। तेज धूप,झुलसाती गर्मी और गर्म लू के थपेड़ों से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दोपहर में सभी प्रमुख कस्बों चौराहों और गांवों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। खजनी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव तथा महामंत्री विजय कुमार भरतिया ने बताया कि अप्रैल महीने में इतनी अधिक गर्मी ने अब तक के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिन में तापमान 40 से उपर पहुंच जा रहा है पीने का ठंडा पानी भी कुछ ही देर में गर्म हो जा रहा है।

स्थानीय लोगों की मानें तो अप्रैल माह का दूसरा सप्ताह बीत रहा है और हिंदी महीनों के अनुसार चैत्र वैशाख और ज्येष्ठ गर्मी का महीना माना गया है। इस प्रकार अभी चैत्र महीना गर्मी की शुरूआत है। गांवों के तालाबों में धूल उड़ रही है प्राकृतिक जल स्रोतों में गांवों के पुराने कुंएं सूख चुके हैं।

इस बीच भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षी सभी बेहाल हो कर पानी की तलाश में भटकने को विवश हैं। दोपहर में गर्म लू के थपेड़ों से परेशान व्यावसाई अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं। सड़कों पर पसरे सन्नाटे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए लोग अपने घरों में कैद हो कर रह जा रहे हैं।

Gorakhpur

Apr 22 2024, 19:01

लाइब्रेरी में बंद वाइ - फाई (WIFI) और पेयजल की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। सोमवार को एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति महोदया से मिलकर लाइब्रेरी में वाई - फाइ (WIFI) बंद होने एवं पेयजल की समस्या को लेकर अपनी समस्याएं बताई। आदित्य शुक्ल ने कहा सेमेस्टर की परीक्षाओं के चलते सैकड़ो की संख्या में छात्र लाइब्रेरी आकर पढ़ रहे हैं ऐसे में उन्हें पीने योग्य पानी न मिलना एवं इंटरनेट जैसी मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं।

जिम्मेदारी व्यक्तियों से बात करने पर सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, इसी कारण सीधे कुलपति महोदया से मिलकर छात्रों की परशानियों के बारे में अवगत कराया गया। कुलपति ने आश्वासन दिया शीघ्र यह समस्याओं को दूर करा दिया जायेगा। इस दौरान आदित्य शुक्ल , रिशु दुबे, शिवम यादव, राजवीर सिंह , ऋषभ सिंह, आदित्य किरण आदि मौजूद रहे ||

Gorakhpur

Apr 22 2024, 18:51

प्रेम प्रपंच में शादी से पहले युवती प्रेमी संग घर से फरार

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का एक युवक ने बहला फुसलाकर उसकी 21 वर्षिया बेटी को लगभग 3 बजे रात में अपने साथ भगा ले गया है।

महिला ने बताया कि शादी की तैयारी में घर में मौजूद 50 हजार रुपए नकद और कीमती गहने लेकर बेटी के घर से चले जाने के बाद जब वह उलाहना लेकर युवक के घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने दो तीन दिनों में उसे वापस बुलाने का आश्वासन दिया किन्तु वापस लौट कर नहीं आने पर युवती की मां जब दुबारा युवक के घर पहुंची तो उसे जानमाल की धमकी देते हुए डांट कर भगा दिया गया।

महिला की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 164/2024 की धारा 366,504,506 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Apr 22 2024, 18:50

सगाई के बाद शादी से इंकार करने पर केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।कस्बे के एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई के सबसे छोटी लाड़ली बिटिया का धूमधाम से विवाह करने का सपना अधूरा रह गया।

लड़के के द्वारा विवाह करने से स्पष्ट इंकार करने के बाद बेटी के पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने बलात्कार और दहेज उत्पीड़न आदि आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी कस्बे के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई का कस्बे में ही मूल निवास है।

वर्तमान में अपने पूरे परिवार के साथ गोरखपुर शहर में रहते हैं।बीते माह एक रिसॉर्ट में निकट पारिवारिक संबंधियों की मौजूदगी में रिंगसेरेमनी (सगाई) की रश्म के दौरान कीमती गहने सामान और नकद उपहार दिए गए थे। विवाह की तिथि 21 अप्रैल 2024 को शहर के एक सार्वजनिक स्थान पर निर्धारित की गई थी। आरोप है कि सगाई के बाद लड़के के द्वारा विवाह से पूर्व बिटिया के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। किंतु विवाह से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर फोटो आदि मैसेज भेज कर लड़के के द्वारा विवाह से इंकार कर दिया गया। बिटिया के परिजनों के द्वारा समाज के प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में अपनी सामाजिक बदनामी का हवाला देते हुए, नियत तिथि पर विवाह करने का अनुरोध किया गया किन्तु वर पक्ष के द्वारा और अधिक दहेज की मांग करते हुए विवाह करने से साफ इंकार कर दिया गया। बिटिया का विवाह टूटने से बेटी और परिवारीजन गहरे सदमे से गुजर रहे हैं।

वहीं पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 168/2024 की धाराओं 504/ 506/406/376 तथा दहेज प्रतिषेध की धारा 3 और 4 के तहत वर पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Apr 22 2024, 14:41

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद पर देर रात हुआ हमला

गोरखपुर/संतकबीरनगर। संतकबीरनगर में एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मंत्री संजय निषाद को चोटें आईं हैं।

वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव की है। मंत्री डा. संजय निषाद ने बताया कि वह बीती रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कुछ लोग सांसद इंजी. प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। हमने समझने का प्रयास किया तो लोग हमलावर हो गए। मुझे और मेरे समर्थकों से लोगों ने मारपीट किया।

आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे आने से समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है। हम निषादों व अन्य जातियों का नेतृत्व कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका मन पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब मैं जब से आया हूं तब से लोग जातिय संघर्ष करवा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है।

Gorakhpur

Apr 21 2024, 20:10

डंडवापार में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद भतीजे का चाचा प्रणाम करना पड़ा भारी

गोरखपुर । जनपद के गोला बाजार क्षेत्र के पांडेयपार डंडवापार में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही खूनी संघर्ष हो गया। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने वाले भतीजे ने प्रणाम किया तो चाचा फायर हो गए। चाचा के बेटे के फेल होने के कारण प्रणाम उनको अच्छा नहीं लगा और बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों से लाठियां निकल आई जमकर इंट-पत्थर चल गए। इसमें 6 लोग जख्मी हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को अस्पताल भेजा। किसी का सिर फटा था तो किसी के कमर से खून निकल रहा था। परिवार की महिला भी खून से लथपथ हो गई थी।

फिलहाल किसी और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसे पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा। डंडवापार निवासी नागेंद्र यादव के बेटे सूरज और उसके चाचा सुजीत यादव के बेटे चांस यादव ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में सूरज पास हो गया जबकि उसका चचेरा भाई चांस यादव फेल हो गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद सूरज अपने चाचा सुजीत के पास आशीर्वाद लेने गया। उसने चाचा को प्रणाम किया और इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। सूरज और चाँस यादव में कहां सुनी होने पर बात बढ़ गई दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट शुरू हो गई। एट पत्थर और लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया। जिसमें जीत नारायण यादव कन्हैया यादव तारकेश्वर यादव सुजीत यादव नागेंद्र यादव टुनटुन यादव का सिर फट गया। बीच बचाव की कोशिश में कुछ महिलाएं भी चोटिल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे लोगों को पड़कर थाने लेकर चली गई। घायलों को सीएससी पर पहुंचाया गया। जहां पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।